होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Bigg Boss OTT 2 में अपनी धाक जमावे वाले Gurugram के Elvish Yadav कौन हैं?

इन दिनों बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. अपने मजेदार कंटेंट और जबरदस्त कंटेस्टेंट की वजह से ये सीजन फैंस का खूब ध्यान आकर्षित कर रहा है. बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में हरियाणा के एल्विश यादव एंट्री लेते है अपनी धाक जमा दी. लोग एल्विश यादव का चार्म बहुत पसंद कर रहे हैं. उन्होंने अपने देसी अंदाज से शो के जरिए पूरे इंडिया में अपनी अलग ही पहचान बना दी है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि हरियाणवी अंदाज में बोलने वाले, गांव के होकर गजब का एटिट्यूड रखने वाले एल्विश यादव आखिर हैं कौन?