Bihar में BPSC द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने बिहार और दूसरे राज्यों से आठ लाख से अधिक छात्र पहुंचे हैं. इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के शामिल होने को लेकर पूरी व्यवस्था चरमरा गई है. एक तरफ़ बाहर से आए छात्रों को रुकने के लिए होटल नहीं मिल रहा है तो इन्हें रात स्टेशन पर और सड़कों पर बिताना पर रहा है तो दूसरी तरफ़ एक्जामिनेशन सेंटर पर भी छात्रों कि भारी भीड़ है, इस अव्यवस्था को लेकर छात्रों और उनके अभिभावकों का ग़ुस्सा चरम पर है, ये लोग सरकार को जमकर कोस रहे हैं.