Bihar Caste Census से Nitish Kumar और Lalu Yadav को होगा नुकसान? BJP ऐसे देगी जवाब!

बिहार में जातिगत जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है. इसके साथ ही तमाम कैलकुलेशन्स शुरू हो गए हैं कि इससे आने वाले चुनावों में किस पार्टी को कितना फायदा होने वाला है. माना भी जाता रहा है कि अपना प्रतिनिधी चुनने में बिहार के लोग जाति को काफी प्राथमिकता देते हैं.