Bihar Caste Census Report 2023: Transgenders ने उठाए Nitish सरकार के आंकड़ों पर सवाल
बिहार के एक समुदाय ने पूरी जाति गणना के आकंड़ों को ही फर्जी ठहरा दिया है। इस समाज की संख्या जातिगत गणना के आंकड़ों के मुताबिक महज 825 है। हम बात कर रहे हैं किन्नर समाज की। ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता रेशमा प्रसाद ने जातिगत गणना के आंकड़ों को फर्जी बताते हुए कहा कि इस गणना के दौरान उनसे किसी ने कोई ब्योरा नहीं लिया।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited