Bihar Caste Census के बाद Reservation पर Nitish Kumar ने बड़ा दांव चल दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरक्षण को लेकर बड़ी बात कही. विधानसभा में चर्चा के दौरान सीएम नीतीश ने बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 50 से 65 करने का प्रस्ताव रखा. EWS के 10 फीसदी को मिलाकर आरक्षण 75 फीसदी हो जाएगा. बिहार की जातीय जनगणना के बाद आरक्षण प्रतिशत बढ़ाए जाने की मांग उठ ही रही थी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस तरह बड़ा कदम बढ़ा दिया है. नीतीश कुमार का यह प्रस्ताव अगर सर्वसम्मति से पारित हो जाता है तो बिहार के राजनीतिक और सामाजिक समीकरण कई तरह से बदल जाएंगे.