Bihar के CM Nitish Kumar को उनके विवादित बयान पर क्यों मिला Aam Aadmi Party का साथ ?

Bihar के CM Nitish Kumar को उनके विवादित बयान पर Aam Aadmi Party का साथ मिला है. 7 नवंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इतना विवादित बयान दिया है जो थमता नहीं दिख रहा. देश ही नहीं विदश में भी नीतीश कुमार के बयान की आलोचना हो रही है. बीजेपी नीतीश कुमार के खिलाफ इसे बड़ा मुद्दा बना रही है और कई पार्टियां नीतीश कुमार के बयान की निंदा कर रही हैं. वहीं कई महिला नेताओं और सांसदों ने बिहार के सीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सबका कहना है कि नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर अशोभनीय और अमर्यादित बयान दिया है इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. हालांकि नीतीश कुमार को अब आम आदमी पार्टी का समर्थन मिला है और आप नेता Saurabh Bhardwaj ने नीतीश कुमार का बचाव किया है.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited