Bihar के इन इलाकों में मिला खनिजों का खजाना, नीलामी को तैयार सरकार, पहले भी मिल चुका है Gold Reserve

बिहार सरकार राज्य के अलग-अलग गैर-वन क्षेत्रों में मिले चूना पत्थर, वैनेडियम युक्त मैग्नेटाइट इल्मेनाइट, मैग्नेटाइट और ग्लूकोनाइट जैसे खनिजों की नीलामी करने की तैयारी कर रही है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी.#Bihar#MineralReserve#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals