Bihar में इन दिनों पुलिस पुराने पुल और डीजल इंजन चुराने वाले चोरों के गिरोह से परेशान है. ऐसे ही एक मामले में चोरों ने सुरंग बनाकर पूरा डीजल इंजन ही गायब कर दिया है. पुलिस को इस घटना की जानकारी तब मिली जब तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. इनसे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस मुजफ्फरपुर की प्रभात कॉलोनी स्थित एक कबाड़ के गोदाम में पहुंची. पुलिस भी यह देखकर हैरान रह गई कि कबाड़ की दुकान से बरामद किए गए 13 बैग में ट्रेन के इंजन के पुर्जे भरे हुए थे. #BiharThievesStealTrainEngine #BiharPolice #TimesNowNavbharatOriginal