दवा-दारू को आपने मुहावरों में एक साथ सुना होगा लेकिन बिहार में एक दुकानदार ने इसे मुहावरे से हकीकत बना दिया है। बिहार के वैशाली जिले के लालगंज इलाके में एक दवा दुकान में दारू बेचे जाने की घटना सामने आई है। मद्यनिषेध टीम ने दुकान पर छापेमारी की तो भारी मात्रा में शराब बनाने वाली स्प्रिट बरामद हुई।