बिहार में सियासी उम्मीदवारों के बीच चिराग पासवान Chirag Paswan का नाम पिछले कुछ समय से थोड़ा पीछे हो गया था। एक तरफ उनकी पार्टी में दो फाड़ हो गए, चाचा ने पार्टी पर कब्जा कर लिया वहीं बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद सत्ता से भी चिराग दूर हो गए। ऐसे में चिराग पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बनाकर अपनी सियासी लड़ाई जारी तो रखी है लेकिन उसका कोई प्रभाव बिहार की सियासत में नज़र नहीं आ रहा था। लेकिन अब बिहार के मोकामा से जो तस्वीरें आई हैं वो चिराग की लोकप्रियता का सबूत हैं। इन तस्वीरों को देखकर तेजस्वी यादव के माथे पर शिकन ज़रूर पड़ गई होगी।