Bihar में भी टूटेगी Nitish Kumar की पार्टी JDU? इस बारे में चुनावी रणनीतिकार Prashant Kishor ने बड़ा दावा किया है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि हर राज्य की राजनीतिक स्थिति अलग है. Maharashtra में जो हुआ वो वहां की विशेष घटना है. ये सही है या गलत, इस पर महाराष्ट्र के लोगों को निर्णय लेना है.राजनीति इतनी तेजी से ब्रेकिंग न्यूज की तरह नहीं चलती है. मुझे लगता है कि बिहार में अभी जो Mahagathnandhan की सरकार है उस पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अभी तुरंत कोई खतरा नहीं है, जो भी परिवर्तन होगा वो 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद होगा.