दिल्ली के आनंद बिहार टर्मिनल से असम के कामख्या जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस बिहार के बक्सर जिले में रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास डिरेल हो गई. देखते ही देखते ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. अबतक 20 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. पीएम मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जाहिर किया है. ये ट्रेन हादसे का शिकार कैसे हुई ट्रेन के गार्ड ने आंखों देखा हाल बताया है.