अब सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि सात समंदर पार भी छठ पर्व मनाया जा रहा है. कनाडा, यूएसए, दुबई और जापान तक से छठ पूजा की शानदार फोटोज और वीडियोज देखने को मिल रही है. बिहार से पूरी दुनिया में सूर्य उपासना का ये अद्भुत त्योहार फैल रहा है.#TimesNowNavbharatOriginals #ChhathPuja2022 #ChhathPujaInUS