Bihar Violence के बीच Prashant Kishore की Nitish और Tejashwi Yadav को चुनौती
बीजेपी नीत एनडीए पिछले दो चुनावों में शानदार प्रदर्शन करता आया है। लेकिन इस बार नीतीश और लालू एक साथ हैं तो दूसरी ओर बीजेपी है। लेकिन इन दोनों के बीच में खड़े हैं प्रशांत किशोर। 2024 लोकसभा चुनाव पीके का पहला चुनावी टेस्ट होगा जिसमें स्टेक होल्डर भी वो खुद होंगे। अभी तक पीके ने कई नेताओं के चुनावी अभियान को सुखद अंजाम तक पहुंचाया है। लेकिन इस बार चुनौती उनके खुद के राजनीतिक भविष्य को सुनिश्चित करने की है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited