Tamil Nadu में कथित रूप से Bihari Labours को निशाना बनाए जाने की घटनाओं को लेकर बिहार और तमिलनाडु में तनाव बढ़ता जा रहा है. तीन मार्च को बिहार विधानसभा के अंदर और बाहर यह मुद्दा काफी गरम रहा. हालात की सच्चाई जानने के लिए बिहार सरकार की चार सदस्यीय टीम तमिलनाडु का दौरा कर रही है. टीम स्थिति का जायजा लेगी और Bihar CM Nitish Kumar को दौरे के बाद एक रिपोर्ट सौंपेगी. इस बीच तमिलनाडु के CM M K Stalin ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से बात की. बिहारी मजदूरों पर कथित हमले की बात को लेकर स्टालिन ने एक बड़ी बात कही है.