Bihari Labours की Tamil Nadu में पिटाई के दावों पर क्या बोले CM MK Stalin ?

तमिलनाडु में बिहारियों की कथित पिटाई के अलग-अलग दावों के बीच अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बीजेपी को घेरा है. स्टालिन ने साफ किया है कि उनके राज्य में बिहारियों के साथ मारपीट नहीं की गई है और ये सब महज एक अफवाह है.