Bilawal Bhutto ने Kashmir का नाम लेकर उगला जहर

Kashmir में G20 की बैठक से एक तरफ Pakistan और China तिलमिलाए हुए हैं तो दूसरी तरफ जापान से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी छाए रहे ये बात भी चीन और पाकिस्तान को हज़म नहीं हो रही. यही वजह है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो इन दिनों बिलबिला उठे हैं. बिलावल ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है.बिलावल की मानें तो जम्‍मू कश्‍मीर की राजधानी श्रीनगर में जी-20 सम्‍मेलन के आयोजन के साथ भारत इस मंच का गलत इस्तेमाल कर रहा है. बिलावल जिस वक्त ये बयान दे रहे थे वो PoK यानी पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर में मौजूद थे. बिलावल ने कहा कि भारत अपनी अध्‍यक्षता का गलत फायदा उठा रहा है.