Bilawal Bhutto के दौरे से पहले UN में Pakistan का Kashmir राग, भारत ने दिया करारा जवाब
Updated Apr 26, 2023, 02:44 PM IST
Pakistan ने एक बार फिर UN के मंच से Kashmir राग अलापा है जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी राजदूत रुचिरा कंबोज ने सुरक्षा परिषद की बैठक में पाकिस्तान को जमकर लताड़ा. पाकिस्तान की तरफ से जब बहस के बीच Jammu Kashmir का मुद्दा उठाया गया तो उन्होंने कहा कि वो ऐसी बेकार टिप्पणियों का जवाब नहीं देतीं. उनका कहना था कि ऐसी बातों का जवाब देना मतलब Security Council का समय बर्बाद करना है और वो ऐसा नहीं करेंगीं.