Bilawal Bhutto Zardari क्या इस वजह से हुए India Visit पर आने को तैयार ?

पाकिस्तान के विदेश मंत्री Bilawal Bhutto Zardari शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में भाग लेने के लिए India Visit पर आ रहे हैं. बिलावल भुट्टो यदि बैठक में भाग लेते हैं, तो 2011 के बाद यह किसी पाकिस्तानी विदेश मंत्री की पहली यात्रा होगी. 2011 में तत्कालीन पाकिस्तानी विदेश मंत्री Hina Rabbani Khar भारत आई थीं. बिलावल की यात्रा को लेकर पाकिस्तान में चल रहे इस कंफ्यूजन के बीच जब बिलावल ने भारत दौरे पर आने की घोषण की तो भारत से लेकर पाकिस्तान की मीडिया तक में कई सवाल उठे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि बिलावल भारत दौरे पर आने को तैयार हो गए हैं?

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited