Bilawal Bhutto Zardari भारत पर उठा रहे सवाल, खुद Pakistan आतंक से कराह रहा
PM Narendra Modi पर आपत्तिजनक बयान देकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री Bilawal Bhutto Zardari बुरी तरह घिर गए हैं. इस मुद्दे पर देश भर में बवाल मचा हुआ है. सच्चाई यह है कि India की तरफ ऊंगली उठाने वाला Pakistan न केवल आतंकियों को पनाह देता है बल्कि खुद भी आतंकवाद की दहशतगर्दी से जूझ रहा है. भले ही पाकिस्तान इस बात का ढोल पीट रहा हो कि उसने अपनी जमीं से आतंकवाद को मिटा दिया है, लेकिन सच्चाई है कि पाकिस्तान Tehrik-e-Taliban जैसे आतंकवादी संगठन से कांप रहा है.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited