Biparjoy Cyclone: 125-150 km/hr की रफ्तार से Gujarat तट से टकराएगा तूफान, Pakistan में भी तबाही!
अरब सागर में बना तूफान बिपरजॉय गुरुवार को गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र की तरफ मुड़ रहा है और शाम तक जखाऊ पोर्ट के पास तट से टकरा सकता है. टकराने से पहले यह थोड़ा और कमजोर हो सकता है लेकिन इसमें तबाही मचाने की क्षमता बनी हुई है.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited