भारत का पश्चिमी हिस्सा इस वक्त साइक्लोन विपरजॉय की आहट से डरा हुआ है। लेकिन इस डर पर भारी है वो भरोसा जो इस देश को उसके नायकों पर है। देश की वो बचाव एजेंसियां जो हर बार सैकड़ों जानें बचाती हैं उनकी बात करना भी बेहद जरूरी है। इस वीडियो में हम आपको देश की उन एजेंसियों के बारे में बता रहे हैं जो हर आपदा में हीरो बनकर पीड़ितों को बचाते हैं।