Biparjoy Cyclone में Gujrat के Dwarka में फंसे 72 लोगों को जब NDRF ने बचाया
15 जून को जब बिपरजॉय तबाही का रूप धर गुजरात की ओर बढ़ चला था तब श्रीकृष्ण की नगरी द्वारका के निचले इलाके में 72 लोग फंस गए थे। कुछ लोग बीमार भी थे। 15 बच्चे थे 25 महिलाएं थीं और असहाय 32 पुरुष। भारी बारिश और तूफान के बीच समुद्रराज गरज रहे थे और लोग डरों के साये में किसी अनहोनी की आशंका में कांप रहे थे। एनडीआरएफ की टीम तक सूचना पहुंची कि 72 लोग द्वारका के निचले इलाकों में फंसे हुए हैं। इसके बाद NDRF की टीम आनन-फानन में पहुंची और बचाव अभियान शुरू हुआ।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited