15 जून को जब बिपरजॉय तबाही का रूप धर गुजरात की ओर बढ़ चला था तब श्रीकृष्ण की नगरी द्वारका के निचले इलाके में 72 लोग फंस गए थे। कुछ लोग बीमार भी थे। 15 बच्चे थे 25 महिलाएं थीं और असहाय 32 पुरुष। भारी बारिश और तूफान के बीच समुद्रराज गरज रहे थे और लोग डरों के साये में किसी अनहोनी की आशंका में कांप रहे थे। एनडीआरएफ की टीम तक सूचना पहुंची कि 72 लोग द्वारका के निचले इलाकों में फंसे हुए हैं। इसके बाद NDRF की टीम आनन-फानन में पहुंची और बचाव अभियान शुरू हुआ।