Biparjoy Cyclone के बीच Petrol Pump की छत बिखरती दिखी

Biparjoy Cyclone गुजरात के समुद्री तट से टकरा चुका है.इस बीच कई जगह तबाही का मंजर दिखा.सुरक्षा को लेकर के प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है आईएमडी भी पूरी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं इसी के साथ सुरक्षा बलों को भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रखा गया है. Biparjoy Cyclone के बीच Petrol Pump की छत बिखरती दिखी।