Biparjoy Cyclone से यूं निपटी PM Modi की सरकार, दुनिया कर रही तारीफ

बांग्लादेश और पाकिस्तान से होता हुआ जब साइक्लोन बिपरजॉय भारत का रुख करने लगा तो चेतावनियों का सिलसिला शुरू हो गया। कहर बनकर टूटेगा बिपरजॉय। भारत में हजारों संभावित मौतों का आंकड़ा दिया जाने लगा। लेकिन ये 1999 वाला भारत नहीं था। उस वक्त भी एक साइक्लोन आया था ओड़िशा में। लगभग 10 हजार लोगों की मौत की वजह बना था। लेकिन तब से अब तक भारत ने काफी तकनीकी तरक्की की है। जिसका नतीजा है कि इस बार एक बार भी इंसानी ज़िंदगी का नुकसान नहीं हुआ।