Biparjoy Cyclone ने Rajasthan में मचाई तबाही, Ajmer के JLN Hospital में भरा पानी

ये राजस्थान के अजमेर का जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल है. यहां वार्ड तक में पानी भर गया है. और भरे पानी के बीच बेड पर मरीज लेटे दिख रहे हैं. आलम यह है कि वार्डो में भरे पानी से गुजर कर डॉक्टरों को मरीजों का इलाज करना पड़ रहा है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited