Biparjoy Cyclone की स्पेस से तस्वीरें भेजने वाले UAE के Sultan Al Neyadi कौन हैं?

सुपर साइक्लोन बिपरजॉय ने 15 जून की शाम को गुजरात में दस्तक दे दी है. चक्रवात के कारण गुजरात के ज्यादातर जिलों में तेज आंधी के साथ में भारी बारिश हो रही है. इस बीच संयुक्त अरब अमीरात (यानी UAE) के फेमस अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल-नेयादी ने अंतरिक्ष से भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की हैरतअंगेज तस्वीरें भेजी हैं.