Biparjoy Cyclone : बिपरजॉय तूफान आया, भारी तबाही लाया !
Biparjoy Cyclone : गुजरात में बिपरजॉय चक्रवात ने भारी तबाही मचाई है.तबाही का ये मंजर देख आप हालात का खुद अंदाजा लगा सकते हैं.जिधर नजर जा रही है तबाही का मंजर नजर आ रहा है.गुजरात को तहस-नहस कर चक्रवात बिपरजॉय राजस्थान की ओर बढ़ गया लेकिन गहरे जख्म छोड़ गया.अत्यधिक बारिश से कच्छ और सौराष्ट्र में अधिकतर इलाके डूब गए हैं.गनीमत है कि किसी की मौत नहीं हुई है हालांकि विभिन्न घटनाओं में करीब 25 लोग घायल ज़रूर हुए हैं.140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आई हवाओं ने करीब 800 मड हाउस को तबाह कर दिया. बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. अकेले कच्छ में ही बिजली के 80 हजार से ज्यादा खंभे धराशाही हो गए.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited