Biparjoy की चपेट में आए बुजुर्ग की बचाई जान

-Biparjoy ने गुजरात में भारी तबाही मचाई है...कच्छ और सौराष्ट में चक्रवात का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिला है. सड़कों पर जगह-जगह पेड़ उखड़े पड़े हैं तो कहीं धाराशायी हो चुके बिजली के खंभे. गुजरात के वडोदरा में तो भारी भरकम पेड़ गिरने से उसके नीचे एक बुजुर्ग शख्स दब गए.फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय लोगों ने मिलकर बुजुर्ग शख्स को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.वक्त रहते उन्हें मदद मिल गई जिसके चलते गनीमत रही के उनकी जान बच गई.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited