BJP नेता Kailash Vijayvargiya ने Madhya Pradesh में CM पद पर जताई दावेदारी!

बेमन से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बने बीजेपी मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर सुर्खियों में हैं। विजयवर्गीय इंदौर से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। पहले जब पार्टी आलाकमान ने विजयवर्गीय को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की तो वो काफी नाखुश हुए। हालांकि बेमन से ही सही उन्हें चुनावी मैदान में उतरना पड़ा। लेकिन अब लगता है विजयवर्गीय ने आपदा को अवसर बनाने का मन बना लिया है। कैलाश विजयवर्गीय का एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें वो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहते हैं. 'मैं इंदौर सिर्फ विधायक बनने नहीं आया हूं। पार्टी मुझे बड़ी जिम्मेदारी देगी तो बड़ा काम भी कर के दिखाऊंगा।' ऐसे में सियासी हलको में माना जा रहा है कि विजयवर्गीय ने खुद को मुख्यमंत्री बनाए जाने का पासा फेंक दिया है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited