BJP के Sambit Patra ने की Rahul Gandhi की तुलना Mir Jafar से, कौन था यह ऐतिहासिक गद्दार?

भारत की राजनीति में इतिहास का जिक्र गाहे बगाहे आ ही जाता है। फिलहाल चर्चा में है मीर जाफर। मीर जाफर एक सेनापति था जिसकी गद्दारी की वजह से ही अंग्रेज भारत में पैर जमा सके। मीर जाफर की गद्दारी इतनी बदनाम हुई कि उसे गद्दारी का पर्याय ही बना दिया गया। इस मीर जाफर का जिक्र आज इसलिए हो रहा है क्योंकि बीजेपी नेता संबित पात्रा ने राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से कर दी है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited