BJP ने किसके लिए तोड़ा 'एक परिवार एक टिकट' का नियम ?
Updated Nov 30, 2022, 07:58 PM IST
Gujarat BJP के बड़े नेता और पूर्व मंत्री Parshottam Solanki को पहले चरण के मतदान में भावनगर ग्रामीण से चुनावी रण में उतारा गया है. इस चुनाव में बीजेपी ने एक परिवार एक टिकट वाले नियम को भी दरकिनार करके इन्हें टिकट दिया है. सोलंकी गुजरात में 5 बार के विधायक रह चुके हैं.