BJP क्यों सूफी सम्मेलनों का महाआयोजन करने जा रही है ?

2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर कमल खिलाने की स्ट्रेटजी पर काम कर रही है. लेकिन पार्टी जानती है कि यूपी में 80 सीटें बिना मुसलमानों का साथ लिए नहीं हासिल की जा सकती है.लिहाजा पार्टी यहां मुसलमानों पर खास फोकस कर रही है और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी उन्हें साधने में लगी है. यूपी में मुसलमान विपक्ष खासकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का वोटबैंक माने जाते हैं. बीजेपी विपक्ष के इसी वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश में है. मुस्लिमों में पैठ बढ़ाने के लिए बीजेपी सूफी सम्मेलनों करने जा रही है.