Bodhgaya में Dalai Lama के लिए आई महिला Chinese Spy, Bihar Police के हत्थे चढ़ी
बौद्ध धर्मगुरू दलाई लाामा इस वक्त एक महीने के बोधगया प्रवास पर हैं। यहां गुरुवार से दलाई लामा का टीचिंग प्रोग्राम शुरू हुआ है जिसमें देश विदेश से 60 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे हैं। पुलिस को एक खुफिया इनपुट मिली कि इस भीड़ में चीन की एक महिला जासूस भी अपने नापाक मंसूबे लेकर पहुंची है।खबरों के मुताबिक यह महिला जासूस पुलिस की पकड़ मे ंआ चुकी है। #TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals#DalaiLama#ChineseSpy
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited