बौद्ध धर्मगुरू दलाई लाामा इस वक्त एक महीने के बोधगया प्रवास पर हैं। यहां गुरुवार से दलाई लामा का टीचिंग प्रोग्राम शुरू हुआ है जिसमें देश विदेश से 60 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे हैं। पुलिस को एक खुफिया इनपुट मिली कि इस भीड़ में चीन की एक महिला जासूस भी अपने नापाक मंसूबे लेकर पहुंची है।खबरों के मुताबिक यह महिला जासूस पुलिस की पकड़ मे ंआ चुकी है। #TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals#DalaiLama#ChineseSpy