Bohra Muslims के कार्यक्रम में पहुंचे PM Modi ने कही ये बड़ी बात

प्रधानमंत्री Narendra Modi 10 फरवरी को वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद मुंबई के मरोल इलाके में दाऊदी Bohra समुदाय के कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अल जामिया-तुस-सैफियाह (सैफ एकडेमी) के एक कैंपस का उद्घाटन किया. Bohra Muslims को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि मैं आपके परिवार का सदस्य हूं,बोहरा मुस्लिमों का प्रेम मुझे खींच लाता है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited