BRI Project क्या है जिस पर SCO Summit में China पर भड़का India
Updated Jul 5, 2023, 10:44 PM IST
भारत की अध्यक्षता मे हुए एससीओ समिट में एक बार फिर चीन और भारत की तकरार देखने को मिली। मुद्दा था बीआरआई प्रोजेक्ट यानी बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव। तो सबसे पहले जान लेते हैं आखिर ये बीआरआई है क्या जो चीन और भारत के बीच तकरार की वजह लंबे समय से बना हुआ।