Indian Airforce का एक दल इन दिनों मिस्र में चल रही ब्राइट स्टार-23 में अभ्यास कर रहा है. भारतीय वायुसेना पहली बार ब्राइट स्टार 23 अभ्यास में शामिल हुआ है. इस अभ्यास के दौरान का एक वीडियो सामने आया है जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारतीय IL-78 टैंकर ने एक्स ब्राइट स्टार 23 के दौरान मिस्र के मिग 29 M और राफेल लड़ाकू विमानों का ईधन रिफील करता हुआ दिख रहा है. आसमान में हो रहे इस हैरतअंगेज कारनामे को देखकर जहां दुनिया दंग रह गई