Britain से Kohinoor भारत लाने के लिए क्या है PM Modi का स्‍पेशल प्लान ?

भारत की तरफ से Kohinoor हीरे को फिर से हासिल करने के लिए एक स्पेशल मिशन पर काम हो रहा है.ये कोहीनूर हीरा इस वक्त ब्रिटेन के कब्जे में है. हाल ही में महाराजा चार्ल्‍स के राजतिलक हुआ और इसके बाद से ही इस पर फिर से नई बहस छिड़ गई है.