ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ट्रैफिक रूल्स को तोड़ने की वजह से एक बार फिर चर्चा में हैं. ट्रैफिक रुल्स तोड़ने की वजह से पुलिस ने उन पर कार्रवाई की है. इस आरोप में पुलिस ने अपने पीएम पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. लंकाशायर पुलिस ने 20 जनवरी को पीएम सुनक के खिलाफ 100 पाउंड का चालान जारी किया. हालांकि, सुनक पहले ही इस मामले में माफी मांग चुके हैं.#rishisunak#indiragandhi# kiranbedi#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals