British PM Rishi Sunak की तरह पूर्व PM Indira Gandhi पर किसने लगाया था जुर्माना ? | Hindi News

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ट्रैफिक रूल्स को तोड़ने की वजह से एक बार फिर चर्चा में हैं. ट्रैफिक रुल्स तोड़ने की वजह से पुलिस ने उन पर कार्रवाई की है. इस आरोप में पुलिस ने अपने पीएम पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. लंकाशायर पुलिस ने 20 जनवरी को पीएम सुनक के खिलाफ 100 पाउंड का चालान जारी किया. हालांकि, सुनक पहले ही इस मामले में माफी मांग चुके हैं.#rishisunak#indiragandhi# kiranbedi#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals