BSP के पूर्व MLC Haji Iqbal की 506 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क !
Updated Jun 18, 2023, 03:22 PM IST
फरार चल रहे BSP के पूर्व MLC Haji Iqbal पर योगी की पुलिस का ऐक्शन जारी है.सहारनपुर में उसकी 506 करोड़ की Property को कुर्क करने की तैयारी है. उसकी करोड़ों की संपत्ति पहले ही कुर्क हो चुकी है या फिर अवैद संपत्ति को बुलडोज़र से ढहा दिया गया।