Budget 2023: Modi सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट से लोगों को क्या उम्मीदें हैं ? | Hindi News

Budget 2023: इस साल पेश होने वाले इस सरकार के आखिरी पूर्ण बजट में आम लोगों को काफी कुछ उम्मीदें हैं. बुजुर्गों ने इस बजट में बेहतर मेडिकल सुविधा मुहैया करवाने की सरकार से गुजारिश और उम्मीदें लगाई हैं. वहीं, युवाओं ने सरकार से रोजगार बढ़ाने की मांग की. नौकरी करने वाले लोगों ने टैक्स स्लैब में रियायत देने की मांग की, साथ ही व्यवसाय कर रहे नागरिकों का कहना है कि सरकार हम लोगों के लिए सुविधाओं को और बेहतर करें.#unionbudget2023#timesnownavbharatoriginals #tnnoriginals

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited