हमीरपुर जिले की बुल्डोजर वाली शादी खासा चर्चा का विषय बनी हुई है। दुल्हन की विदाई का वीडियो उस वक्त वायरल हो गया जब उसकी रवानगी बुल्डोजर से हुई। ये नजारा देखने वाले देखते ही रह गए। यहां शादी में दुल्हे राजा को गिफ्ट में कोई बाइक या लग्जरी गाड़ी नहीं बल्कि बुल्डोजर दे दिया।