दिवाली की रात भारतीय हिंदू समुदाय कनाडा के मिसिसॉगा शहर में दिवाली मना रहा था। लेकिन इस दिवाली पार्टी में खालिस्तान समर्थक अपने झंडे लेकर पहुंच गए। लेकिन इस बार राष्ट्रभक्त भारतीय भी तैयार थे खालिस्तानियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए। खालिस्तान समर्थकों के झंडों और नारों का जवाब भारत माता की जय और तिरंगा झंडे के साथ दिया गया।#TimesNowNavbharatOriginals#CanadaDiwaliClash