Canada में Hitler के सैनिक Yaroslav Hunka को सम्मान दे कर Justin Trudeau ने Israel से पंगा ले लिया है. भारत विरोधी खालिस्तानी आतंकियों को सिर पर चढ़ाने का तोहमत लेने के बाद दुनियाभर में उनकी आलोचना हो ही रही थी कि इस बची कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अब नाजियों के सम्मान पर दुनिया भर में घिर गए हैं. खालिस्तानी आतंकी Hardeep Singh Nijjar की हत्या में भारत का नाम घसीटने वाले ट्रूडो ने इजरायल और दुनियाभर के यहूदियों को नाराज कर दिया है. यहूदियों ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया है और ट्रूडो से माफी मांगने को कहा जा रहा है