Canada-India Diplomatic War:खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में कड़वाहट बढ़ती जा रही है.दोनों देशों में तनाव कम होने के बजाय बढ़ रहा है.दरअसल, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया है.इस बीच कुख्यात खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू लगातार भारत और हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलने से बाज़ नहीं आ रहा. वो कनाडा में रह रहे हिंदुओं को खदेड़ने तक की धमकी दे चुका है.सवाल उठता है कि गुरपतवंत सिंह पन्नू को कनाडा और अमेरिका में इतनी सुरक्षा कैसे मिली हुई है. सुरक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, पन्नू अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए का एक मोहरा है.उसके पास कनाडा और अमेरिका की दोहरी नागरिकता भी है. अमेरिका और कनाडा ने उसे भारत के खिलाफ इस्तेमाल के लिए तैयार किया हुआ है.