कनाडा अब भारत के खिलाफ मोर्चाबंदी पर उतर आया है. खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को उठा विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वैसे तो कनाडा में भारत के बाद सबसे बड़ा सिख समुदाय है. ऐसे में होना तो ये चाहिए था कि दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होते, लेकिन खालिस्तानों को लेकर मौजूदा कनाडाई सरकार के नरम रवैए ने रिश्ते में खटास ला दी. खालिस्तानी लगातार भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि ट्रूडो सरकार उन्हें समर्थन दे रही है . ऐसे एक शक्स जिसका बयान लगातार सुखिर्यों में बना हुआ है वो है कनाडा के ‘किंगमेकर’ कहे जाने वाला जगमीत सिंह जिनके बिना ट्रूडो सरकार नहीं बना सकते हैं।