जस्टिन ट्रूडो अपनी लोकप्रियता के सबसे निचले पायदान पर हैं। विरासत में सियासत तो मिल गई है लेकिन शायद वो भूल गए हैं कि ये उनके पिताजी के ज़माने का भारत नहीं है। खालिस्तान मुद्दे पर कनाडा में ही ट्रूडो को जनता का समर्थन प्राप्त नहीं है। ऐसे में अपने इस कड़े तेवर का खामियाजा ट्रूडो को भुगतना पड़ सकता है। क्योंकि भारत के जवाब ने बता दिया है कि इस मुद्दे पर भारत किसी भी किस्म की रियायत बरतने के मूड में नहीं है। Video में देखिए Canada में Khalistan की शुरुआत कैसे हुई।