भारत के बाद रूस और इजरायल भी कनाडा के खिलाफ आ चुके हैं। बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की कनाडा के दौरे पर हैं। इसी दौरान 22 सितंबर को कनाडा की संसद में स्पीकर एंथोनी रोटा ने 98 साल के यारोस्लाव हुनका को न सिर्फ संसद में आमंत्रित किया बल्कि उन्हें यूक्रेन और कनाडा का हीरो बता दिया। इसके बाद पूरी संसद ने इस नाजी सैनिक को स्टैंडिग ओवेशन दिया। संसद में मौजूद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी खड़े होकर 98 साल के नाजी सैनिक का अभिवादन किया।